कटक: भारतीय क्रिकेट टीम खेल के तीनों फॉर्मेट में लगातार जीत दर्ज करते हुए आज टी20 सीरीज के पहले मैच में कटक में श्रीलंका से भिड़ेगी। श्रीलंका को टेस्ट और वनडे सीरीज में मात देने के बाद अब भारत उसे टी-20 सीरीज में भी धूल चटाना चाहेगा। इसमे कोई दो राह नहीं है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले भी भारत ने श्रीलंका को उसके घर में ही तीनों फॉर्मेट में धूल चटाई थी। अब तक के रिकॉर्ड को देखें तो टी-20 में भारत का प्रदर्शन उसे श्रीलंका से बेहतर टीम साबित करता है। टीम इंडिया ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ 7 मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हारना का सामना पड़ा है।
बताते चलें कि इस मैदान पर भारत का पिछला मैच अच्छा नहीं रहा था। 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने उसे सिर्फ 92 रनों पर ही ढेर कर दिया था। इस सीरीज में भारतीय टीम टी-20 के नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में उतरेगी। गौरतलब हो कि वनडे में भी रोहित के हाथ ही टीम की बागडोर थी। कोहली को आराम दिए जाने के कारण रोहित को कप्तानी सौंपी गई है। इस सीरीज में रोहित के पास शिखर धवन के अलावा लोकेश राहुल के रूप में एक और सलामी जोड़ीदार मौजूद है।
टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मध्यक्रम में टीम को संभालने के लिए तैयार हैं। उनके जिम्मे श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा जैसे युवा खिलाड़ियों को निखारने का जिम्मा है. अय्यर ने वनडे सीरीज में लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक जड़े थे. वह टी-20 में भी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे. इनके अलावा टीम के पास दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या के रूप में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के निचले क्रम को स्थिरता प्रदान कर सकते हैं।