पटना : पटना में अपराधियों की बेखौफ तस्वीर स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले नजर आई है, जहां चार नकाबपोश अपराधी सुबह-सुबह सचिवालय में योजना विभाग में कार्यरत्त अंडर सेक्रेटरी राजीव कुमार के घर में लूटपाट के इरादे से घूसे और घर वालों के साथ मारपीट करने लगे। राजीव कुमार और उनके परिवार द्वारा विरोध जताने पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। घायल राजीव कुमार जमीन पर गिर पड़े, उन्हें इस हालत में देखकर अपराधी फौरन फरार हो गये। आनन-फानन में राजीव कुमार को पड़ोसियों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार में उनकी पत्नी और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर केस दर्ज कर लिया।

पुलिस ने शुरू की छापेमारी
पुलिस केस की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस केस की छानबीन सभी बिंदुओं पर करना चाहती है। राजीव कुमार कुछ दिनों बाद रिटायर होने वाले थे, पुलिस की नजर इस बिंदु पर भी है, कि कहीं यह अपसी रंजिश का मामला तो नहीं है, क्योंकि अपराधियों ने जिस प्रकार गोली मारी और फरार हो गए, यह सिर्फ लूटपाट का मामला नहीं लगता है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अपराधियों की छापेमारी आरंभ कर दी है।