विशाखापट्टनम : भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी को चुना है। भारत की सलामी बललेबाजी जोड़ी ने 1 ओवर में 4 रन बना लिये हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की वापसी हुई है। उनकी जगह खलील अहमद को इस मैच में आराम दिया गया है। विजाग की यह पिच स्पीनरों के लिए मददगार है, इसलिए इसमें भारतीय दल 3 स्पीनरों एवं 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी। भारत की बललेबाजी क्रम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। वहीं वेस्टइंडीज अपने खेमे में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। आज ओबेड मेकोय को ओशेन थोमस की जगह दी गई है। यह उनके करियर का पहला मैच है। विजाग के इस पिच पर भारत ने दिसंबर 2017 के बाद से कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है।

आज नए रिकार्डों की है संभावना

भारत-वेस्टइंडीज के इस दूसरे वनडे मैच में रिकार्ड बनने की संभावना अधिक है। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली अपने 10,000 रन से 81 रन दूर है। दूसरी ओर इस रिकार्ड बनने की आज पूरी संभावना है। क्योंकि इस पिच पर कप्तान कोहली के रिकार्ड अच्छे रहे हैं। उन्होंने इस पिच पर 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। आज अगर विराट 81 रन बना पाते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक तेज 10,000 रनों से आगे निकल जायेंगे। साथ ही सलामी बललेबाज के रूप में शिखर धवन-रोहित शर्मा भारत के दूसरे सबसे सफलतम ओपनिंग जोड़ी बनने से 29 दूर हैं। ऐसा करके वे सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग के भारत की ओर से सबसे अधिक सलामी जोड़ी पाटर्नरशिप से आगे निकलेंगे।