इंग्लैंड को तीसरे दिन 233 रन की बढत मिली

साउथम्पटन : आज दिन की शुरूआत इंग्लैंड ने 6 रन से की जब उसके ओपनर बल्लेबाज क्रीज पर टिके थे। लेकिन एलिस्टर कुक की खराब फार्म ने भारत को जल्द ही पहली सफलता दिला दी। उसके बाद लगातार अंतराल पर इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की गेंद न पढ़ पाने के कारण पेवेलियन लौटते चले गए। कप्तान जो रूट ने पारी को संभालने की कोशिश की पर 48 के निजी स्कोर पर वह रन आउट हो गए। फिर हरफनमौला खिलाड़ी जॉस बटलर ने सैम कुर्रन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने की कोशिश करने लगे। मगर वो 69 के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा का शिकार बन गए।

पहली पारी में 78 रन की पारी खेलने वाले सैम कुर्रन ने दूसरी पारी में भी अपना अच्छा खेल दिखाते हुए 37 रन पर नाट आउट हैं। उससे पूर्व फिर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों में कुक फ्लॉप साबित हुए, हालांकि आज केटन जेनिंग्स ने 36 रन की पारी खेलकर अपनी साख बचाने की कोशिश की। नीचे से ऊपरी क्रम में प्रमोट मोइल अली मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। जानी बेरोस्टो के घायल होने का खामियाजा भी इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को भुगतना पड़ा। हालांकि वो मैदान पर आए जरूर लेकिन पहली गेंद पर ही शमी ने उनका विकेट ले लिया।

भारतीय गेंदबाजों में मो. शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये हैं। ईशांत को 2, बुमराह को 1 विकेट और अश्विन को भी 1 विकेट मिला है। जो रूट रन आउट हो गये थे। इस तरह तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 260/8 रन बना लिये हैं।