3 अक्टूबर को ले सकते हैं शपथ : सूत्र

नई दिल्ली : भारत के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई को बनाया जा सकता है। मौजूदा न्यायाधीश दीपक मिश्रा के कार्यकाल की समाप्ति के बाद उनके नाम की घोषणा की जा सकती है। हालांकि इस खबर को अभी एएनआई न्यूज एजेंसी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों ने 3 अक्टूबर 2018 को उनके शपथ लेने की भी जानकारी दी है। साथ ही खबरों के मुताबिक वह 17 नवंबर 2019 तक अपने पद पर बने रहेंगे।

एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक रंजन गोगोई के नाम की सिफारिश जस्टिस दीपक मिश्रा ने की है। जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल 1 अक्टूबर 2018 को समाप्त हो जायेगा। रंजन गोगोई दीपक मिश्रा के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सीनियर जज हैं। 02 अक्टूबर को छुट्टी होने की वजह से रंजन गोगोई तीन तारीख को अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं।

रंजन गोगोई ने 1978 में वकालत शुरू किया था। हाईकोर्ट जज के रूप में उन्होंने 2001 से गुवाहाटी हाईकोर्ट से शुरूआत की थी। 2011 में वह पंजाब एव हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने। 2012 से रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के जज हैं।