गुजरात : विजय हजारे ट्रॉफी में 18 साल बाद खेलने उतरी बिहार की टीम ने एक दिवसीय टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के मैच में पहली बार र्फ्स्ट क्लास मैच खेलने उतरी नागालैंड को हराकर शानदार वापसी की है। ओपनर विकास रंजन और बाबुल कुमार के ठोस शुरूआत की बदौलत बिहार ने 116 रन की मजबूत नींव रखी। विकास रंजन के महत्वपूर्ण 47 रन और बाबुल कुमार के 119 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की बदौलत 121 की नॉट आउट पारी ने बिहार को दमदार विपक्ष के रूप में उभारा। विकास के आउट होने के बाद नं. तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे केशव कुमार ने बाबुल कुमार के साथ धमाकेदार बल्लेबाजी की। केशव कुमार ने नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने 69 गेंदों का सामना कर 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
वहीं पहली बार बललेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम को बिहार के गेंदबाजों ने धाराशाई कर दिया। नीतेश लोचब के 79 रनों और सेडेजाइल रूपेरो के 35 रनों की बदौलत नागालैंड ने बिहार के दिये गए स्कोर का पीछा किया। मगर उनके आउट होने पर नागालैंड पर बिहार के गेंदबाजों ने दबाव बना दिया। और नागालैंड 253/8 पर सिमट गई। बिहार की ओर से समर कादरी ने 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।