दिल्ली: राहुल गांधी ने एक बार फिर “चौकीदार चोर है” वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है. राहुल ने अपने नए हलफनामें में बिना शर्त माफी मांगी. अवमानना मामले में हलफनामा दाखिल कर राहुल गांधी ने कहा- गलती से पार्टी का राजनीतिक नारा कोर्ट के आदेश के साथ मिलाकर बोल दिया था.
29 अप्रैल को बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हलफनामा पेश किया था. उस हलफनामे में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उत्तेजना में ऐसा बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें खेद है. उनका इरादा सुप्रीम कोर्ट के बारे में टिप्पणी करना नहीं था, यह उनसे गलती से हो गया था. इस पर याचिकाकर्ता मीनाक्षी लेखी ने आपत्ति जताई थी कि राहुल गांधी ने केवल खेद जताया है, माफी नहीं मांगी है. खेद और माफी में अंतर है. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
आपको बताते चले कि राहुल गांधी ने दो बार हलफनामे में केवल खेद जताया था, लेकिन इस बार कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हुए मामले को खत्म करने की गुहार लगाई है. अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.