बिहार मे ब्लैक फंगस ने पाओ फैलाना शुरू कर दिया है. पटना एम्स में सबसे अधिक आठ, आईजीआईएमएस में एक और पारस अस्पताल में एक मरीज भर्ती है. बिहार में सरकारी और कुछ निजी अस्पतालों में अभी तक ब्लैक फंगस के कुल 29 मरीज चिन्हित हुए हैं। इन सभी का इलाज अस्पतालों में हो रहा हैं।
एम्स के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को एम्स में आठ नये ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हुए हैं। अभी तक एम्स में कुल ब्लैक फंगस के 20 मरीज भर्ती हैं। इन सभी का इलाज चल रहा हैं। सोमवार से ब्लैक फंगस वाले मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया जाएगा।
एम्स में जो मरीज भर्ती हुए हैं, उनमें पटना, नेउरा, आरा, बक्सर, नवादा, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, के मरीज हैं। वहीं आईजीआईमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.मनीष मंडल ने बताया कि ब्लैक फंगस का एक नया मरीज भर्ती हुआ है जो पटना का रहने वाला हैं। वहीं पारस एचएमआरआई अस्पताल में भी गोपालगंज के एक नया मरीज भर्ती हुआ हैं।