कोरोना कहर : विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के डायरेक्टर डॉ. माइकल जे रायन ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस से लड़ने की अद्भुत क्षमता है. यह देश महामारी से निपटना अच्छी तरह से जानता है और इसने चेचक-पोलियो को हरा चुका है.
डॉ. माइकल जे रायन के कहा कि जहां पर भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहां लैब की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. भारत अधिक जनसंख्या वाला देश है और घनी आबादी होने के कारण यहां कोरोना के मामले बढ़ेंगे इसलिए एहतियाती कदम उठाने होंगे. इस वैश्विक महामारी का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत इसे कैसे संभालता है.
माइकल ने कहा कि सवालों का जवाब देना आसान नहीं है लेकिन यह जरूरी है कि भारत दुनिया के सामने ऐसा उदाहरण पेश करे, जैसा आज तक कोई दूसरा देश नहीं कर पाया. भारत ने जिस तरह से कोरोना से लड़ने में तेजी दिखाई और एक्शन लिया उसकी तारीफ WHO के रीजनल इमरजेंसी डायरेक्टर डॉ. रॉड्रिको ऑफरिन ने भी की.
डॉ. रॉड्रिको ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारेंटाइन, कोरोना प्रभावित 75 जिलों में लॉकडाउन, रेल पर रोक और बसों-मेट्रो को बंद करके भारत में बड़े कदम उठाए गए हैं. यह ऐसी पहल हैं, जो इस वायरस को फैलने से रोकने में मदद करेगी. WHO के मुताबिक दुनियाभर में कोविड-19 के 3,30,000 मामले सामने आ चुके हैं. मौत का आंकड़ा 14,000 को पार कर गया है.
वही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 525 हो गई जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 101 मामलों की पुष्टि हुई. वही दूसरे नंबर पर केरल (95) है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने आज पुरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी.