दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण हुई लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था का बुरा हाल हो गया. हर एक सेक्टर अपने बुरे दौर से गुजर रही है. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकारी बैंकों द्वारा 5.66 लाख करोड़ रुपये के कर्ज देने को मंजूरी मिल गयी है. जिससे अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार मिलेगी सकेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा, ‘मार्च से अप्रैल 2020 के बीच सरकारी बैंकों द्वारा 41.81 लाख खातों के लिए 5.66 लाख करोड़ रुपये के कर्ज देने को मंजूरी मिल गयी है. ये कर्ज MSME, रिटेल लोन जिसमें होमलोन शामिल है, कृषि लोन और कॉरपोरेट सेक्टर को भी कर्ज देने को मंजूरी मिल गयी है. इन मंजूर किये गए कर्ज के disbursal का इंतजार है जो लॉक डाउन हटने के बाद किया जाएगा. जिससे अर्थव्यवस्था फिर रफ्तार पकड़ेगा.’
इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी कैट ने बुधवार को एक पत्र भेजकर व्यापारियों को आपसी सहमति के तहत कर्मचारियों को वेतन देने की अनुमति देने को कहा है. ऐसे में व्यापारी अपने कर्मचारियों को उनकी जीविका चलाने के लिये 30 प्रतिशत वेतन दे सकते हैं. अन्यथा 50 प्रतिशत योगदान सरकार की तरफ से किया जाना चाहिये और 25 प्रतिशत का योगदान व्यापारी कर सकता है.