पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश घर-घर जाकर सर्वे करने का काम जारी है. बिहार में अबतक आठ करोड़ 20 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कोरोना संक्रमण को लेकर कर ली गई है. जिनमे 3742 लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे सामान्य लक्षण मिले हैं. इनके सैंपल की जांच करायी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य के बाहर से आने वाले 65 लोगों में अब-तक कोरोना पॉजिटिव के मामले मिले हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना के मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 27 है. राज्य में सात जगहों पर कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है.