केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ देशभर के आईटी मंत्रियों की मंगलवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और आईटी मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोरोना संक्रमितों व क्वारंटीन किए गए लोगों की कलाई पर आरोग्यसेतु आधारित बैंड लगाने सुझाव दिया.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमितों व क्वारंटीन किए गए लोगों की कलाई पर आरोग्यसेतु आधारित बैंड लगाने सुझाव दिया. जिससे उनके शरीर के तापमान, बीमारी के लक्षण व मूवमेंट की ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग की जा सकें. उनकी मांग पर केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि शीघ्र ही आरोग्य सेतु एप स्मार्ट फोन के साथ फीचर फोन पर भी डाउनलोड किया जा सकेगा. मोदी ने बताया कि बिहार में अब तक 38 लाख लोगों ने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड किया है, जिनमें पटना में सर्वाधिक 5.62 लाख व मुजफ्फरपुर में 1.81 लाख लोग शामिल हैं.