आज बिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 366 पर पहुंच गया. बिहार के तीन नए जिले कोरोना संक्रमित हो गए है. जिसमे अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी है.

सीतामढ़ी के नानपुर का 26 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह गाजियाबाद से आया था. अब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

वही बिहार में आज सात मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बेगूसराय के तीन और सिवान जिले के चार मरीजों ने कोरोना को मात देकर नई जिंदगी हासिल की है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक सूबे में कुल 366 पॉजिटिव केस मिले हैं. आज सात मरीजों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 64 हो गई है.

अभी बिहार के 28 जिलों में कुल 299 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक मंगलवार को अब तक 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

गोपालगंज में 6, कैमूर में 4, जहानाबाद में 3, मुंगेर में 2, बक्सर में 1, बांका में 1, शेखपुरा में 1, अररिया में 1 और सीतामढ़ी में 1 मामले सामने आए हैं.