World infracons के अधीन बन रही वर्ल्ड बिज़नेस सेंटर ने आज पटना स्थित डाकबंगला पर कैलास भवन में अपने बिज़नेस पॉइंट का उद्धघाटन किया. कंपनी दिल्ली एनसीआर मे अपने 18 लाख स्क्वायर फिट एरिया पर हाउसिंग, कमर्शियल एवं रिटेल स्पेस का निर्माण कर रही है.

उद्धघाटन कम्पनी के CMD अलोक सिन्हा ने अपने करकमलों द्वारा किया. कम्पनी CMD अलोक सिन्हा ने बताया की दिल्ली एनसीआर मे world infracons के अंतर्गत वर्ल्ड बिज़नेस सेंटर का निर्माण हो रहा है. जो भारत मे बने इंफ़्रा मे सर्वत्तम इंफ़्रा मे से एक होगा. हमारा हाउसिंग सेक्टर जहां eco-friendly है तो वही दूसरी ओर कमर्शियल और रिटेल में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लेस होगा. अलोक सिन्हा ने कहा कि आज देश की इकोनामी अपने काफी निचले पायदान पर आ गयी है, ऐसे वक़्त में रियल एस्टेट ही देश की इकॉनमी को संभालने का काम करेगी.

बिहार-झारखण्ड हेड ने बताया की ये पहली दिल्ली बेस रियल एस्टेट की कंपनी है जिसने बिहार में अपना बिजनेस पॉइंट खोला है. इससे बिहार-झारखण्ड के ग्राहक को प्रोजेक्ट समझने के लिए दिल्ली जाने की जरुरत नहीं होगी. साथ ही पटना में बिजनेस पॉइंट ओपन होने से चिट फंड की शंका भी ग्राहक के मन से दूर हो जाएगी.
.
उद्धघाटन समारोह मे मनोज सिंह, वाहिदूर रहमान, कुमार सज्जन, कल्याणी श्री, शशि भूषण, विजय कुमार, चंद्रभूषण राय, रवि श्रीवास्तव, शर्मिला दीक्षित, वंदना भारती, प्रतिमा गुप्ता, संजय लाल और बाला जी मौजूद थे.