अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: पीएम मोदी तीन देशों की विदेशी यात्रा के दूसरे पड़ाव में लंदन पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर ब्रटिश विदेश मंत्री ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने ब्रटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत की। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, प्रिंस चार्ल्स से भी मुलाकात करेंग।
दोनों देशों के बीच बातचीत के दौरान ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने कहा कि दोनों देशों के हित के लिए दोनों देश कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल सोलर एलाएंस में ब्रिटेन के आने से इसकी ताकत बढ़ेगी और क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में सहायता मिलेगी।
बता दें कि मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच आतंकवाद, वीजा तथा आव्रजन सहित साझा हितों के अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं इसके अलावा अवैध रुप से रह रहे शरणार्थियों को लेकर भी द्विपक्षीय वार्ता की गई।