पटना : बिहार में कोरोनावायरस के एक और मरीज की पुष्टि हुई है. जिसका इलाज पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल में हो रहा है. 20 वर्षीय ये युवक खेमनीचक का रहनेवाला है. इसी के साथ बिहार में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 7 हो गई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि वाले 7 मामलों में से मुंगेर निवासी एक मरीज की शनिवार को पटना एम्स में मौत हो गई थी. जांच में उसके घर की एक महिला व पड़ोसी के एक बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. महिला 38 साल, जबकि बच्चा 12 साल का है. दोनों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर में भर्ती कराया गया है. साथ ही जांच में पता चला है कि मुंगेर के उस युवक के सम्पर्क में 64 व्यक्ति आये थे, जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजा गया है.
आरएमआरआई के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने गुरूवार को बताया कि अब तक कोरोना वायरस के 401 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 6 पॉजिटिव तथा 395 नेगेटिव पाए गए हैं.
वही गुरुवार को आरएमआरआई की तरफ से जारी की गई 45 लोगों की रिपोर्ट में 44 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. 40 लोगों का रिपोर्ट आना अभी बाकी है. कुल 85 सैंपल आज जांच के लिए भेजे गए थे. आपको बताते चले कि बिहार में अब तक कुल सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिनमे से एक मरीज की मौत हो चुकी है.