पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के असंतुष्ट नेताओं ने एक नयी पार्टी बनाने का ऐलान किया है. लोजपा के महासचिव सत्यानंद शर्मा और अनिल कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र कपूर के नेतृत्व में विद्रोह कर रहे है. इन नेताओं ने लोजपा (सेक्युलर) बनाने का ऐलान किया.

लोजपा के असंतुष्ट नेताओं ने आरोप लगाया है कि लोजपा ने अमीर और बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिये और पार्टी पर कब्जा बनाए रखने वाले परिवार के हितों को बढ़ाने तक सीमित कर लिया है. इन्होने आरोप लगाया कि पासवान ने पार्टी को ”प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तब्दील कर दिया है.

वही दूसरी ओर लोजपा अध्यक्ष और केन्द्रीय खाद्य एंव उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए चेन्नई में पत्रकारों से कहा, “अच्छी बात है, उन्हें जाने दीजिए।” साथ ही उन्होंने अलग हुए गुट के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि लोजपा के भीतर भ्रष्टाचार व्याप्त है. पासवान ने कहा कि पार्टी ने चुनाव में शर्मा के लिये अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ किया, लेकिन वह जीत नहीं सके.

पासवान ने कहा कि मैं सभी के प्रति बहुत सम्मान रखता हूं. पार्टी में उन्हें टिकट देने पर ही विरोध था . मगर मैंने उनसे कहा कि वह गरीब व्यक्ति हैं, उन्हें चुनाव लड़ने दीजिये और हम देखेंगे. हमने अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ किया, लेकिन वह हार गए. अब वह चले गए हैं, यह अच्छी बात है. उन्हें जाने दीजिये.”

साथ ही पासवान ने कहा कि वह पहली बार भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में सुन रहे हैं. आप मेरी पासबुक और बैंक बैलेंस देख लीजिये. मेरे पास कुछ नहीं है. मेरे पास दिल्ली या पटना में घर भी नहीं है.