दिल्ली : कोरोना वायरस की से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुछ चुनिंदा केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों के मोर्चे पर लगा दिया है. इन केंद्रीय मंत्रियों को हर दिन राज्य में कोराना से जुड़ी रिपोर्ट पीएमओ को देनी होगी.

प्रधानमंत्री ने सबसे चार केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी उत्तर प्रदेश में लगायी है. जिसमे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महेंद्रनाथ पांडेय, कृष्णपाल गुर्जर और संजीव बालयान है. वही गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान और पंजाब की जिम्मेदारी दी गयी है. रविशंकर प्रसाद और रामविलास पासवान को बिहार, जनरल वीके सिंह को असम, धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा, छत्तीसगढ़ अर्जुन मुंडा, मुख्तार अब्बास नकवी को झारखंड और नितिन गडकरी और प्रकाश जावड़ेकर को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है.

पीएमओ सूत्रों ने बताया कि सभी मंत्रियों को राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण, अपडेट और बचाव आदि की रिपोर्ट रोजाना देनी होगी. प्रधानमंत्री का मानना है कि केंद्रीय मंत्रियों को राज्यवार जिम्मेदारी सौंपे जाने से राज्यों में कोरोना से बचाव कार्य में और तेजी आएगी. केंद्रीय मंत्रियों की ओर से संबंधित राज्यों के मुख्यंत्रियों से समन्वयक बनाकर राहत कार्यों का आसानी से संचालन किया जा सकेगा.