अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पांच दिवसीय विदेशी यात्रा का आगाज कर दिया। पीएम मोदी ने अपनी विदेशी यात्रा की शुरुआत में सबसे पहले स्वीडन का सफार तय किया। पीएम मोदी ने मंगलवार यानि कि आज स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन से मुलाकात की।

आपको बता दें कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्वपक्षीय मुद्दों पर बात चीत हुई। स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन सभी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अपने भारतीय समकक्ष की अगवानी के लिए खुद स्‍टॉकहोम एयरपोर्ट पहुंचे। बाद में दोनों नेता एयरपोर्ट से एक ही गाड़ी में बैठकर से होटल के लिए रवाना हुए।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत और स्वीडन के बीच अक्षय ऊर्जा और परिवहन समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत के मेक इन इंडिया में स्वीडन शुरू से ही मजबूत भागीदार रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक उन्‍होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच पहले से ही प्रगाढ़ संबंधों में और घनिष्‍ठता के प्रबल आसार और संभावनाएं हैं।, बहराल पीएम मोदी अपनी 5 देशों की यात्रा पर हैं। गौरतलब होगा कि भारत के रिश्ते इन पाचों देशों के साथ किस हद तक अच्छे होंते हैं।