पटना. कोरोना कहर देश में दिखना शुरू हो गया है. इस दुःख की घड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव दर्द छलकता दिख रहा है. जन नेता कहे जाने वाले लालू प्रसाद यादव ने बिहार में महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश के लोगों का साथ देने की बात कही है.

लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट माध्यम से कहा कि इस कठिन वक्त में बिहारवासियों के साथ नहीं रहने का कष्ट है. संकट की इस घड़ी में आरजेडी के सभी MLA, नेता प्रतिपक्ष, पदाधिकारियों के हरसंभव राज्य सरकार की मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि आरजेडी को 2,50000 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने का निर्देश दिया गया है.

आपको बताते चले कि बिहार में अब तक 3 लोग कॉरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. जिसमे एक व्यक्ति की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है.