कोरोना वायरस के कारण 22 मार्च को नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को लॉक डाउन करने की घोषणा की थी. जाहिर है लॉक डाउन से सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूर और रोज कमाने खाने वाले गरीबों पर ही पड़ता. इसे देखते हुए CM नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की और महत्वपूर्ण फैसला लिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉक डाउन के मद्देनजर गरीबों को सहायता पहुचाने का निर्णय लिया है. नीतीश कुमार ने सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक महीने का राशन मुफ्त में देने की घोषणा की है. साथ ही राशन कार्ड धारक परिवारों को 1,000 रुपये मिलेंगे. क्लास 1 से 12 के सभी छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति 30 मार्च तक DBT के माध्यम से खाते में डाल दी जाएगी.
साथ ही सभी प्रकार के पेंशन जैसे वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन पाने वालों को अगले 3 महीने की पेंशन 31 मार्च से पहले DBT के माध्यम से उनके खाते में भेज दी जाएगी. अगले 3 माह के पेंशन की राशि उनके खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी.
वही कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए अपनी सेवा दे रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी नीतीश कुमार ने ध्यान रखा है. नीतीश सरकार ने सेवा कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को बोनस देने का फैसला किया है. राज्य के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को एक महीने के वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा.