पटना : पटना के गांधी मैदान में आज रावण दहन किया गया। इस मौके पर पटना के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई। गांधी मैदान में लाखों लोग एक साथ रावण दहन देखने को लिए इक्टठा हुए और रावण दहन का मनोरंजन किया। रावण दहन के साथ-साथ कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का भी दहन किया गया। इससे पूर्व गांधी मैदान को पूरी तरह सजाया गया था। रामलीला कार्यक्रम की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

मुख्यमंत्री के साथ अन्य नेताओं ने चलाए तीर-कमान

गांधी मैदान में इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद आदि नेतागण मौजूद रहे। सभी ने एक साथ मिलकर रावण की ओर तीर कमान चलाया। बाद में रावण दहन की प्रक्रिया पूरी की गई।

70 फीट का था इस बार का रावण

गांधी मैदान हर साल की भांति इस साल भी रावण दहन के परंपरा का गवाह बना। इस वर्ष रावण का 70 फीट पुतला तैयार किया गया था। वहीं मेघनाद का 60 फीट का पुतला और कुंभकर्ण के 65 फीट के पुतले का दहन किया गया। रावण के पुतले को बनाने के लिए 450 मीटर कपड़े का इस्तेमाल किया गया था।

आमजनों ने दी प्रतिक्रिया

आरा से आए सुभाष कुमार ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि, ‘हम हर साल सिर्फ रावण दहन देखने ही पटना आते हैं, पांच सालों से हम यहां आ रहे हैं। ऐसी आनंद की अनुभुति और कहीं नहीं होती।’
सहरसा के कैलाश राय ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘हमारे पापा यहीं सरकारी विभाग में नौकरी करते हैं, वही हमको यहां लाते थे, और अब तो हर साल दोस्तों के साथ यहां आते हैं।’
बेगुसराय के अनुभव सिंह ने कहा, ‘बचपन से हमको रावण दहन देखने का मन था, वो इस बार पूरा हो गया, हमको बहुत अच्छा लग रहा है।’
बक्सर की ललिता देवी ने बताया, ‘हम तो पटना में ही रहते हैं लेकिन हम हर साल अपने बिल्डिंग के लोगों के साथ यहां रावण दहन देखने आते हैं। ऐसा लगता है राम जी खुद रावण का दहन करने आ जाते हैं।’

लोगों ने असत्य पर सत्य की जीत बताया

लाखों की भीड़ से उमड़े पटना के ऐतिहसिक गांधी मैदान में लोगों ने रावण दहन का साक्षात्कार किया। पटना के अलावा प्रांत के अन्य इलाकों से भी लोग रावण दहन देखने आते हैं। इस मौके पर लोगों से उनकी प्रतिक्रया लेने पर उन्होंने रावण दहन को असत्य पर सत्य की जीत बताया। लोगों ने रावण दहन के साथ ही जय श्री राम का उदघोष लगाया।