पटना. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार परिवहन विभाग ने भी आज बड़ा कदम उठाते हुए राज्य में सभी बसों का परिचालन बंद कर दिया है. बिहार परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने निर्देश जारी करते हुए बताया है की तत्काल प्रभाव से सभी बसों का परिचालन ठप रहेगा.

सभी जिलों के परिवहन पदाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए संजय अग्रवाल ने कहा है कि इस निर्देश का सख्ती के साथ पालन किया जाए. ये आश्वस्त किया जाए कि जिलों में कोई भी निजी या सरकारी बसें अगले 31 मार्च तक नहीं चलेंगी. निर्देश का पालन नहीं करने वाले बस मालिकों और ऑपरेटरों के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे

वही अग्रवाल ने बताया कि पटना से दिल्ली चलने वाली सभी वोल्वो बसों के परिचालन पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. दिल्ली के साथ-साथ पटना से अन्य राज्यों में चलने वाली अंतर्राज्यीय बस सेवाओं को भी 31 मार्च तक के लिए बंद रहेगी.