प्रधानमंत्री मोदी एक तरफ़ यात्रा ना करने की सलाह अपने ट्वीट माध्यम से देते है, वही दूसरी ओर महाराष्ट्र से पटना के लिए रेलवे चार स्पेशल ट्रेन आज खोली जाती है. जिसमें बर्थ के अनुसार 5300 सौ यात्री के आने की व्यवस्था है, आप खुद अंदाजा लगा ले की कितने लोग वहां से आएंगे.
सूत्रों से मिली ख़बर के अनुसार इन सभी स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय उपर से लिया गया है. प्रधानमंत्री के घोसित जनता कर्फ्यू के दिन यानि कल से स्पेशल ट्रेन बिहार पहुंचने लगेगी. महाराष्ट्र से चलने वाली इन सभी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मुंबई से चलने के बाद मात्र तीन स्टेशन पर होगा.

रेलवे के इस फैसले से पटना रेल के अधिकारी भी काफी गुस्से में दिखे उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता कर्फ्यू लगाने कि बात की जा रही है, वही दूसरी ओर ट्रेनों से एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने कि व्यवस्था खुद सरकार कर रही है जब कि मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित है. अधिकारी ने कहा कि जब एयरपोर्ट से यात्री निकल जा रहा है तो स्टेशन का कौन माय बाप है.
आपको बताते चले कि एयरपोर्ट हो या स्टेशन सब जगह यही व्यवस्था है कि सर पर जो उपकरण लगाया जाता है चेक करने के दौरान उससे केवल शरीर का टेंपरेचर चेक होता है बुखार है तो फिर आपका जाँच होगा. जबकि कोराना वायरस से पीड़ित व्यक्ति में तुरंत लक्षण नहीं दिखता है.
महाराष्ट्र से चल कर पटना आने वाली ये चार स्पेशल ट्रेन बिहार को किस मुहाने पर खड़ी करती है ये तो वक़्त ही बताएगा. सरकार के इस ग़लत फैसले का बिहार जयादा नुकसान ना हो इसके लिए खुद को और अपने सगे-सम्बन्धियों, मित्रों को आगाह करे कि जैसे ही बाहर रहने वाले गांव पहुंचे तो उनपर नजर रखे. बीमारी का लक्षण दिखते ही तुरंत स्धानीय प्रशासन और जन प्रतिनिधिओं को सूचना दे क्यों कि बचाव ही सिर्फ उपचार है.