कर्नाटक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दक्षिण भारत में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने चित्रदुर्ग, कर्नाटक में रैली की। कर्नाटक की जनता से मुखातिब हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस-जद(एस) के गठबंधन को कमजोर और मौकापरस्त का गठबंधन कहा। पीएम ने आगे कहा कि, इनके लिए पावर और पोर्टफोलियो मायने रखता है, पीपल नहीं। प्रधानमंत्री ने भीड़ से सवाल करते हुए पूछा, ’क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि ऐसे लोग दिल्ली में केंद्रीय सरकार चला सकते हैं?

प्रधानमंत्री ने गठबंधन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कर्नाटक की सरकार को समुदायों को बांटने वाला एवं किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली पार्टी बताया। । प्रधानमंत्री ने कहा, कर्नाटक की जनता इस अनैतिक गठबंधन से त्रस्त हो चुकी है, कर्नाटक में भाजपा को अधिक सीटें प्राप्त होंगी। ऐसे लोगों को रोकने के लिए भाजपा को वोट करें।