नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को आज रात 9:21 मिनट पर पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपा. कमांडर अभिनंदन के भारत वापसी पर देशभर में जश्न का माहौल है और जगह-जगह लोग तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे.
इससे पहले पाकिस्तान ने कहा कि वो अभिनंदन वर्तमान को अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिये वापस भारत भेजा जाएगा. इस्लामाबाद में भारतीय ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन अभिनंदन को लेकर आएंगे. उन्हें लेने के लिए अभिनंदन के माता-पिता और नरेंद्र मोदी सरकार के कई मंत्री पहुंच पहुचे. भारत से सैंकड़ों लोग अभिनंदन की वतन वापसी पर उनका स्वागत करने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंच गए. लोग अभिनंदन के स्वागत के लिए हाथ में तिरंगा लेकर बॉर्डर पर खड़े रहे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त अधिवेशन में ऐलान करते हुए कहा था कि भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा. संसद के संयुक्त अधिवेशन में इमरान खान ने कहा कि हमारा यह कदम शांति के लिए है. हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते है.