मुंबई: क्रिसमस और नए साल के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ,ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, दूसरे दिन की कमाई पहले दिन से भी ज्यादा रही है। बताते चलें कि  ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का कहना है कि शुरुआती रुझानों के अनुसार फिल्म के दूसरे दिन की कमाई 34-35 करोड़ रु. रह सकती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 33.75 करोड़ रु. की कमाई की थी।

बता दें कि फिल्म की कुल कमाई लगभग 68 करोड़ हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले वीकएंड तक ‘टाइगर जिंदा है’ 100-110 करोड़ रु. का आकड़ा पार कर लेगी। 2017 में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ने दर्शकों को जहां निराश किया तो बॉक्स ऑफिस पर भी खासा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। सलमान खान ने ‘ट्यूबलाइट’ के बाद एक धांसू वापसी करते हुए अपने पुराने रंग में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. एक्शन, रोमांस, कहानी से लेकर फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। अब गौरतलब होगा कि सलमान की ये फिल्म बाॅक्स आॅफिस पर कितना धमाल मचाती है।