• आपने देखा होगा कि पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज बीजेपी नेताओं तथा नरेंद्र मोदी पर जमकर हम ले बोल रहे हैं, इसके नतीजे प्रकाश राज का कहना है कि जबसे मोदी सरकार की मैने खुलकर आलोचना की है तबसे बॉलिवुड में मुझे काम नही मिल रहा है, लेकिन साथ ही प्रकाश राज का कहना है कि मुझे अपनी वेरोजगारी की चिंता नही है क्योंकि जीवन चलाने का बैलेंस मेरे पास पर्याप्त है।
  • ‘द प्रिंट’ से बातचीत के दौरान प्रकाश राज ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में जब उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की निर्मम हत्या पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठे और उनकी आलोचना की तब से फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें किनारे कर दिया। प्रकाश राज ने कहा कि दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कोई ऑफर नहीं मिल रहा है जबसे उन्होंने बोलना शुरू किया है.