राहु केतु की शांति के लिए करे ये काम: 

राहु उपाय-

राहु ग्रह से पीड़ितकौड़ियां दान करें। रात को सिरहाने कुछ मूलियां रखकर सुबह उनका दान कर दें।
कभी-कभी सफाई कर्मचारी को भी चाय के लिए पैसे देते रहें।केतु ग्रह की शांति के लिए गणेश चतुर्थी की पूजा करनी चाहिए।
कुत्ता पालना या कुत्ते की सेवा करनी चाहिए (रोटी खिलाना)।काले-सफेद कंबल का दान करना भी फायदेमंद है।

केतु उपाय-

केतु-ग्रह के लिए पत्नी के भाई (साले), बेटी के पुत्र (धेवते)व बेटी के पति (दामाद) की सेवा अवश्य करें।
नोट~यहांसेवा का मतलब है जब भी ये घर आएं तो इन्हें इज्जत दें।