दिल्ली: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि “भारत हिंदू राष्ट्र है। ये सत्य है। इसे कोई नहीं बदल सकता। ना हमने बनाया, ये तो सदा से चलता आया है। जब तक यहां एक हिंदू भी है ये हिंदू राष्ट्र है। ये सत्य है। बाकी सब काल खंड और परिस्थिति के हिसाब से बदल सकता है।”
‘द RSS: रोडमैप्स फॉर 21 सेंचुरी’ किताब को लॉन्च करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि “यह किताब समाज को संघ दिखाएगी और और संघ में चर्चा का विषय भी होगी।” उन्होंने कहा कि “संघ पुस्तक से बंधा नहीं है लेकिन पुस्तकें दिशा तो दिखते हैं, पुस्तक पढ़िए।”
RSS प्रमुख ने ‘द आरएसएस: रोडमैप्स फॉर 21 सेंचुरी’ किताब को संघ के बारे में ग़लतफ़हमी को दूर करने वाली किताब भी बताया। उन्होंने कहा कि इस किताब को पढ़ने से आपको संघ के बारे में ग़लतफ़हमी नहीं होगी। इसके अलावा उन्होंने संघ के बारे में भी बताया।