कोलकाता। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में कहा कि देश कि सुरक्षा के लिए NRC बेहद जरुरी है और इसे लागू किया जायेगा. साथ ही शाह ने कहा सभी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी, किसी भी हिंदू शरणार्थी को जाने नहीं देंगे, घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे.
उन्होंने कहा, ममता सरकार ने NRC पर बंगाल की जनता को गुमराह किया गया। बंगाल की जनता को सच्चाई बताने आया हूँ. सभी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी. सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल मोदी सरकार जल्द लाने वाली है. इसके बाद एक भी घुसपैठिए को देश में रहने नहीं देंगे.’
अमित शाह ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी जी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा किया है. बंगाल के सपूत मुखर्जी ने कश्मीर की धरती पर नारा लगाया था- एक देश में दो प्रधान, दो निशान नहीं रहेंगे. उन्होंने एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का नारा दिया.’
लोकसभा चुनाव में बंगाल की जनता के योगदान को धन्यवाद करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘देश में दूसरी बार पीएम के नेतृत्व में बीजेपी पहली बार 300 का आंकड़ा पार कर पाई. इसमें सबसे ज्यादा योगदान प बंगाल की जनता का है. पश्चिम बंगाल के अंदर अगर जनता परिवर्तन न करती तो 300 सीट पार नहीं कर पाती बीजेपी. मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि 18 सीटें जीता कर परिवर्तन की जो इच्छा जताई है, अगली बार बंगाल में भी निश्चित रूप से बीजेपी सरकार बनने जा रही है.’