ज्वलंत ख़बर: मोदी सरकार द्वारा लाए गए विवादित नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ इस समय पूरा भारत सड़कों पर है और इस देश का कोई भी कोना ऐसा नहीं है जहां इस क़ानून के विरुद्ध प्रदर्शन न हो रहा हो. सोमवार को कांग्रेस ने भी विरोध-प्रदर्शन किया और देश की एकता के लिए सत्याग्रह में भाग लिया और इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया.
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश के दुश्मनों ने पूरी कोशिश की, कि इस देश की उन्नति को ख़त्म किया जाए, देश को दुश्मनों ने पूरी कोशिश की देश की अर्थव्यवस्था को ख़त्म किया जाए, लेकिन जो काम वे नहीं कर सके, उसकी कोशिश नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ने कहा कि देश की एकता को तोड़ने और अर्थव्यवस्था को बरबाद करने के भारत के दुश्मनों के सपने को नरेंद्र मोदी पूरी ताक़त के साथ पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप कांग्रेस पार्टी से नहीं लड़ रहे हो, यह देश की आवाज़ है और आप देश की आवाज़ के खिलाफ खड़े हो. मैं आपको और आपके दोस्त अमित शाह को बताना चाहता हूं कि आप इस आवाज़ को दबाने की कोशिश करोगे तो भारत की आवाज़ आपको जवाब देगी.
प्रधानमंत्री मोदी के एक बयान का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के लोग कपड़ों से आपको पहचानते हैं, आप दो करोड़ का सूट पहनते हैं, देश की जनता यह जानती है. उन्होंने कहा कि आप देश के युवाओं को रोज़गार नहीं दे पा रहे हो, आप बाहर आइए और युवाओं को बताइये कि आपने युवाओं को रोज़गार क्यों नहीं दिया?
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर आप छात्रों को, प्रेस वालों और ज्यूडिशरी पर दवाब डालने की कोशिश करोगे तो भारत माता आपको जवाब देंगी. उन्होंने कहा कि सभी समझ रहे हैं मोदी जी को सिर्फ नफरत फैलाने आती है, इस देश की जनता भारत मां की आवाज़ इस देश पर आक्रमण करने नहीं देगी. राहुल ने कहा कि, देश की जनता आपको इस देश को बांटने नहीं देगी. यह संविधान सभी धर्म के लोगों ने मिलकर बनाया था, सभी धर्मों के लोगों की आवाज़ इस संविधान में है, आप इस संविधान पर हमला नहीं कर सकते हैं.