भूत-प्रेत होने के लक्षण-

घर में वस्तुओं का गायब होना और पुनः मिलनाघर में अपरिचित वस्तुओं का मिलनाघर के चारों ओर अनाकलनीय चिह उभरना, जैसे दीवार पर खरोंच के निशान, अलमारियों अथवा दीवारों पर भयानक चेहरे के निशान इत्यादि बिना किसी कारण के विचित्र ध्वनि सुनाइर् देना अथवा द्वारके खुलने बंद होने की, पीटने की, हंसने की, चलने, किसी कारण के बत्तियों अथवा विद्युत उपकरण का बार-बार जलना-बंद होना।

अथवा काम न करनाभ्रमणध्वनि (मोबार्इल) का काम न करनासात्त्विक पौधों जैसे तुलसी का मुरझा जानाकुत्ते अथवा बिल्ली का रोना अथवा अकारण भौंकनाअकारण पालतू जानवर जैसे बिल्ली का मर जानाअसामान्य घटनाएं उदाहरणार्थ कीडे-मकोडों जैसे खटमल, लाल चीटीयां, तिलचट्टे अथवा चूहों का अनायास आक्रमणअचानक ही अस्पष्ट कारण के धार्मिक चिह्नों जैसे क्रॉस अथवा ॐ का घर में उभरनाघर में अकारण अशांति तथा शत्रुता उत्पन्न होनाघर में अकारण पुनः-पुनः रोग अथवा अन्य समस्याएं जैसे आर्थिक समस्या होनाअकारण घर में लगातार मृत्यु होनाकिसी की उपस्थिति अनुभव हाेनाकपडों, वस्तुओं अथवा फर्श पर अकारणरक्त के धब्बे दिखनाकोर्इ निगरानी कर रहा है, ऐसा अनुभव होनावास्तव में अनिष्ट शक्ति यानि बुरी आत्मा होने का प्रतिक है ।