जम्मू-कश्मीर: भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से कायराना हरकत को अंजाम दिया है। बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के केरी में अंधाधुंध गोलीबारी की है। सीजफायर उल्लंघन की इस घटना में देश एक मेजर समेत चार जवान शहीद हुए हैं, जिनमें इंडियन आर्मी का एक ऑफिसर भी शामिल है। खबरों के मुताबकि, देश के लिए शहीद होने वाले जवान 120 इंफैंट्री ब्रिगेड के थे। आर्मी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने केरी के बारात गोला सेक्टर में पेट्रोलिंग कर रहे सेना के जवानों को निशाना बनाया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उधमपुर स्थित सेना के प्रवक्ता ने इस सेना के जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है।
शहीद जवानों की पहचान कर ली गई है, जिनमें महाराष्ट्र में भंडारा निवासी मेजर मोहरकर प्रफुल्ला , पंजाब में अमृतसर के रहने वाले लांस नायक गुरमैल सिंह और हरियाणा के करनाल निवासी सिपाही प्रगाढ़ सिंह के नाम हैं।
बताते चलें कि सीजफायर उल्लंघन के दौरान वे बुरी तरह जख्मी हुए थे, जिसके थोड़ी देर बाद वे देश के लिए न्यौछावर हो गए। जबकि, दो अन्य सैनिकों के घायल होने की खबर आ रही है। बता दें कि शुक्रवार (22 दिसंबर) को भी पाकिस्तान ने नौशहरा के लाम सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था। इस नुकसान में भारतीय पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ था। तब भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का जोरदार जवाब दिया था।
गौरतलब है कि भारत बार-बार पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाता है लेकिन पाक अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।