फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके परिवार का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति ने “शांतिपूर्ण” तरीके से दुनिया को अलविदा कहा.

शिराक एक मध्यमार्गी दक्षिणपंथी राजनेता थे और वह 1995 से 2007 तक 12 साल फ्रांस के राष्ट्रपति रहे. उनके दामाद फ्रेडरिक साला-बारू ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि वरिष्ठ राजनेता शिराक का “गुरुवार सुबह अपने परिवार के बीच निधन हो गया, शांतिपूर्ण तरीके से.” उन्होंने शिराक की मौत का कोई निश्चित कारण नहीं बताया.
शिराक का जन्म पेरिस में हुआ और राष्ट्रपति बनने से पहले वह अपने शहर के मेयर और देश के दो बार प्रधानमंत्री भी रहे. अपनी मुहिम और महत्वाकांक्षाओं की वजह से शुरुआती राजनीतिक करियर में उन्हें “बुल्डोजर” भी कहा जाता था.
शिराक की निधन की खबर के बाद फ्रांस की संसद में एक मिनट का मौन रखा गया. वहीं यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ज्यां क्लोद युंकर ने कहा कि वह शिराक के निधन की खबर सुन कर व्यथित हैं. यूरोपीय आयोग की प्रवक्ता मीना आंद्रीवा ने कहा, “यूरोप ने सिर्फ एक महान राजनेता नहीं खोया है बल्कि अध्यक्ष (युंकर) ने एक महान दोस्त भी खोया है.
शिराक को 2005 में राष्ट्रपति पद पर रहते हुए स्ट्रोक भी आया था. तभी से उनकी हालत बिगड़ती गई. 2007 में निकोला सारकोजी के राष्ट्रपति बनने के बाद से शिराक को सार्वजनिक तौर पर ज्यादा नहीं देखा गया.