#MeToo : गूगल के 1500 कर्मचारियों ने एक साथ WalkOut किया, महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के खिलाफ जानी मानी कंपनी गूगल के 1500 कर्मचारी एक साथ खड़े हो गए हैं, इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं, यौन उत्पीड़न के खिलाफ गूगल के 1500 से ज्यादा कर्मचारी दफ्तर से WalkOut कर रहे हैं.
‘फादर ऑफ एंड्रॉयड’ कहे जाने वाले एंडी रूबीन पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. गूगल पर आरोप है कि यह बात पता होने के बाद भी कंपनी ने रूबीन को बचाया है. इसी के विरोध में ही 1500 कर्माचारी एक साथ WalkOut कर रहे हैं.
यह आरोप एंडी रूबीन पर 2013 में यौन शोषण के आरोप लगे थे. आरोप लगने के बावजूद गूगल ने उन्हें एग्जिट प्लान के तहत 9 करोड़ डॉलर यानी 660 करोड़ रुपए दिए.
आप को बताते चले की इससे पहले गूगल एक्स के डायरेक्टर रिचर्ड डेवॉल पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. जिसके बाद डेवॉल को इस्तीफा देना पड़ा. डेवॉल पर आरोप था कि उन्होंने 2013 में जॉब के लिए आवेदन करने आई एक महिला के सामने यौन प्रस्ताव रखा था.
पिछले हफ्ते ही गूगल के सीईओ पिचाई ने कहा था कि हम कंपनी में यौन उत्पीड़न के मामले बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि हमने दो साल में यौन उत्पीड़न के 48 आरोपी कर्मचारियों को कंपनी से निकाला है. जिममें 13 अधिकारी भी शामिल थे.