डेस्क : अनंत सिंह वॉयस टेस्ट देने के लिए वे पुलिस मुख्यालय पहुंच चुके है। अनंत सिंह पर मुकेश सिंह और भोला सिंह की हत्या की सुपारी देने के आरोप है। इसी मामले में अंनत सिंह आज 11 बजे पटेल भवन स्तिथ लैब में आ कर अपनी आवाज का सैंपल देना था। आवाज का सैंपल लेने के लिए पंडारक पुलिस और मजिस्ट्रेट पहले ही पुलिस मुख्यालय पटेल भवन पहुंच चुके हैं।

आपको बताते चले कि बीते सोमवार की शाम पंडारक थानेदार उन्हें एक अगस्त को एफएसएल में आवाज का सैंपल देने से संबंधित नोटिस देने सचिवालय थानांतर्गत एक मॉल रोड स्थित सरकारी क्वार्टर में पहुंचे थे लेकिन वहां विधायक मौजूद नहीं थे।

घर में मौजूद उनके लोगों ने पुलिस को बताया था कि विधायक यहां नहीं हैं। पुलिस ने घर में मौजूद विधायक के करीबियों से नोटिस रीसिव करने को कहा था तो उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद पंडारक थानेदार ने विधायक के सरकारी आवास पर नोटिस चिपका दिया था।