पटना : बिहार में आज 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 11 में 4 मुंगेर और 7 सासाराम में से है. सुबह में सासाराम में एक संक्रमित महिला की पुष्टि हुई थी देखते-देखते ये आंकड़ा शाम तक 7 संक्रमित मरीज तक पहुंच गया है. ये सभी पूर्व में संक्रमित महिला के रिश्तेदार बताए जा हैं. वहीं मुंगेर में सुबह में चार संक्रमित मिले थे. 11 मरीजों के साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 154 हो गई है.
मुंगेर जिले से चार नए मामले सामने आए हैं. ये चारों मरीज जमालपुर स्थिति सदर बाजार के निवासी हैं। चार में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. महिलाओं की उम्र क्रमश: 68, 61 और 60 वर्ष है. वहीं पुरुष 30 साल का है.
चार नए मामले सामने आने के साथ ही बिहार के मुंगेर जिले में अब कोरोना के सबसे अधिक मरीज हो गए हैं. इससे पहले सीवान में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा थी. मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद जमालपुर में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 24 तक पहुंच चुकी है. वहीं जिले की कुल संख्या 31 है, जिसमें एक की मौत हो चुकी है.