पटना. पटना समेत राज्यभर में पहली अगस्त से तेज बारिश होने संभावना है। इसका कारण बंगाल की में कम दबाव का क्षेत्र का बनना शुरू हो गया है, जो धीरे-धीरे बिहार की ओर शिफ्ट हो रहा है। जो पहली अगस्त तक टर्फलाइन बिहार के ऊपर से गुजरेगी। जिस कारण पटना में तेज बारिश होने की संभावना हैं।

मौसम जानकारों के अनुसार साउथ सेंट्रल बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा को छोड़कर बिहार के अन्य 5 क्लाइमेट जोन में जहां-तहां बारिश हो रही है, इसका कारण यही है की इन क्षेत्रों की ओर टर्फलाइन शिफ्ट कर गई है। जिस कारण 31 जुलाई तक पटना और इस क्लाइमेट जोन में आने वाले अन्य छह जिलों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम जानकारों का यह भी मानना है की पटना में बारिश नहीं होने की वजह पेड़-पौधों का नहीं होना है। धूलकण की वजह से वायुमंडल में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है। इस कारण हाल के दिनों में बारिश नहीं होने पर पटना में प्रदूषण की मात्रा अधिक रहने की वजह से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है।