पटना : वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना को भगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर प्रकाश संकल्प में रविवार को लोगों ने अपने-अपने तरीके से हिस्सा लिया. पक्ष-विपक्ष समेत पूरा देश एकजुट दिखा. किसी ने सरसों तेल और घी के दीये जलाए तो किसी ने मोमबत्ती जलायी तो किसी ने टॉर्च और मोबाइल के फ्लैशलाइट से काम चला लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी मोमबती जलायी. न्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में आज पूरा देश एकजुट है. वही पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप ने लालटेन जलाकर कोरोना भगाने का आह्वान किया.

पूरे पटना में जमकर आतिशबाजी भी हुई. एक उत्साह के माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रकाश संकल्प में राजधानी समेत पूरे बिहार के लोगों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई.