दिल्ली: पश्चिम बंगाल में डॉक्टर पर हुए हमले के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 17 जून को देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है. इस दिन मेडिकल सेवाल पूरी तरह बंद होगी. एसोसिएशन ने कहा है कि मेडिकल सेवा 17 जून को सुबह 6 बजे से बंद होगी जो अगले दिन यानी 18 जून सुबह 6 बजे तक चलेगी. डॉक्टरों की शीर्ष संस्था ने मीटिंग के बाद एलान किया है कि 17 जून को जरूरी मेडिकल सुविधाएं भी नहीं दी जाएगी. ये बंद पूरी तरह शांति पूर्ण होगी, इस दौरान किसी भी तरह की कोई हिंसा नहीं होगी. एम्स दिल्ली के डॉक्टर भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन की वजह से राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, पटना, हैदराबाद, त्रिवेंद्रम, जयपुर और देश के अन्य शहरों में मेडिकल सुविधा प्रभावित हो रही है.
आपको बताते चले कि यह मामला सोमवार रात से शुरू हुआ जब 75 साल के एक पीड़ित को कोलकाता के एनआरएस अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई जिसके बाद पीड़ित के परिवार वालों ने मेडिकल लापरवाही का आरोप लगाते हुए करीब 200 हथियारबंद गुड़ों के साथ अस्पताल पर हमला बोल दिया और डॉक्टरों की जमकर पिटाई की. इस दौरान कई डॉक्टों कों चोट आई वहीं उनमें से एक डॉ परिभा मुखोपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए. तब से डॉक्टर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और सभी डॉक्टरों को पुलिस प्रोटेक्शन देने की मांग कर रहे हैं. बंगाल सरकार ने डॉक्टरों के मांग को पूरी तरह नजरअंदाज किया है. हड़ताल पर गए डॉक्टरों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तुरंत काम पर लौटने को कहा है और ऐसा ना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. ममता बनर्जी की धमकी के बाद से पश्चिम बंगाल में डॉक्टर और उग्र हो गए हैं और एक के बाद एक डॉक्टर अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.