दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, भ्रष्टाचार पर लगाम, हाईवे निर्माण और देश की सुरक्षा मजबूत करने का जिक्र किया गया है. वीडियो के आखिर में 31 मार्च को शाम 6 बजे मोदी से जुड़ने की अपील की गई है. मोदी ने कहा जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है, वह चौकीदार है.

मोदी ने कहा ऐसा हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और समाज के दुश्मनों से लड़ रहा है, वह चौकीदार है. जो भी व्यक्ति भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, वह चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा- मैं भी चौकीदार.

आपको बताते चले की राहुल गांधी अक्सर राफेल मामले का जिक्र करते हुए लोगों से नारा भी लगवाते हैं- ‘चौकीदार चोर है.’प्रधानमंत्री ने कही न कही उसी चौकीदार चोर का जवाब मैं भी चौकीदार से दिया है.