दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ रविवार को राज्य विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विचार विमर्श किया.
पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह पार्टी मुख्यालय पहुंचे और हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में तीनों की विधानसभा चुनावों के संबंध में विचार विमर्श किया गया. आपको बताते चले कि तीनों विधानसभाओं के चुनाव इस वर्ष के अंत में होना है.