बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपनी चार मंजिला निजी कार्यालय को क्वारंटाइन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बीएमसी से कहा है. इस बुरे वक़्त में शाहरुख ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़कार लोगों के दिलों को जीत लिया है.
शाहरुख और गौरी को उनकी इस उदारता के लिए शुक्रिया कहते हुए बीएमसी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा, “हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जरूरी सामानों से लैस अपनी इस चार मंजिला निजी कार्यालय की पेशकश क्वारंटाइन बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए की, ताकि हमारी क्वारंटाइन कैपसिटी को बढ़ा सके. उनकी यह मदद विचारशील है और हमें यह समय से मिली है.
शाहरुख कोविड-19 से इस जंग में सरकार की मदद करने के एक आर्थिक अनुदान भी दे चुके है. शाहरुख IPL में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के माध्यम से पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध रहे. इसके अलावा अपने फिल्म प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के माध्यम से वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी अपना सहयोग देंगे.
शाहरुख़ महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और श्रमिकों के लिए पीपीई देने की भी बात कही है. शाहरुख 5500 से अधिक परिवारों को रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराएगी. और उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए भी रोटी फाउंडेशन के साथ भी सहयोग कर रहे है.