श्रीलंका : प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे के दूसरे दिन मालदीव से श्रीलंका पहुंच गए. मालदीव में मोदी ने आतंकवाद पर ग्लोबल कांफ्रेंस आयोजित करने का आह्वान किया. वही दूसरी ओर मोदी श्रीलंका पहुंचते ही सेंट एंथोनी चर्च जाकर अप्रैल में ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

इससे पहले मालदीव से कोलंबो एयरपोर्ट पहुँचाने पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने उनका स्वागत किया. मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद वह श्रीलंका के नेता प्रतिपक्ष महिंद्रा राजपक्षे और तमिल नेशनल अलायंस के नेताओं से भी मिल सकते है.

प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे के पहले दिन मालदीव में थे, जहां उन्होंने भारत और मालदीव के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये. मालदीव में प्रधानमंत्री मोदी को विदेशियों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान ”रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन” से भी नवाजा गया.

ऐसा माना जा रहा है कि मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ आतंकवाद समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात करेंगे. पिछले दिनों ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद श्रीलंका पहुंचने वाले मोदी पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष है. हालांकि पीएम मोदी की यह तीसरी श्रीलंका यात्रा है.