दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा परिणाम से पहले बाबा के दरबार जायेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 18 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. इस मौके पर वह बाबा केदारनाथ के दर्शन करके पूजा-अर्चना भी करेंगे. साथ ही केदारधाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. आदि गुरु शंकराचार्य के निर्माणाधीन समाधि स्थल का भी निरीक्षण करेंगे.

एसपीजी की टीमें केदारनाथ धाम पहुंचीं और मंदिर परिसर, मंदिर गर्भ ग्रह के अलावा केदारपुरी में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए प्रदेश के कई जनपदों से उत्तराखंड पुलिस और इंटेलिजेंस की टीमें केदारनाथ धाम भेजी जा रही हैं. प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों को पहले बने सुरक्षा प्वाइंट्स पर ही रोका जाएगा. आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दो सालों में 3 बार केदारनाथ धाम जा चुके हैं.