दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के भारत आते ही वो कांग्रेस की बैठक में शामिल हुई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. जहाँ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा हुई.

प्रियंका राहुल गांधी के आवास 12, तुगलक लेन पर हुए इस बैठक में शामिल होने से पहले उन्होंने झुग्गी बस्ती में रह रहे दिव्यांग दोस्त आशीष से मुलाकात की. आशीष से मिलने के बाद प्रियंका गांधी राहुल गांधी के आवास में आयोजित बैठक में शामिल हुई.

प्रियंका गांधी दिव्यांग आशीष से पहले भी मुलाकात करती रही हैं. लेकिन इससे पहले प्रियंका और आशीष की दोस्ती के चर्चें सार्वजनिक नहीं हुए थे.

दरअसल आशीष एक विकलांग बच्चा है. जो अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकता है. प्रियंका गांधी उसे अपना दोस्त मानती हैं और अक्सर ही उससे मिलने उसके घर जाती हैं.

आशीष के पिता सुभाष यादव ने बताया कि प्रियंका हर दो-तीन महीने पर आशीष से मिलने आती रहती है. सुभाष ने आगे बताया कि प्रियंका पिछले तीन-चार साल से आशीष के इलाज में हमारी मदद कर रही है. निश्चित तौर पर प्रियंका का यह काम उनकी मानवीयता का प्रतीक है. प्रियंका गांधी के इस काम को काफी सराहना मिल रही है.