दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के चुनाव में देश की दो बड़ी पार्टी के सुप्रीमो की किस्मत दांव पर लगी हुई है. आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सबसे ज्यादा सीटों और सर्वाधिक राज्यों में चुनाव है. 14 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 117 सीटों पर मतदान शुरू हो चुकी है.

आज केरल के वायनाड सीट और गुजरात के गांधीनगर में भी वोटिंग है. वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गांधीनगर सीट से पहली बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुबट ट्वीट कर बताया कि वह अहमदाबाद में आज वोट डालेंगे. साथ ही उन्होंने देशवासियों ले वोटिंग करने की अपील की.

वही दूसरी ओर यूपी की मैनपुरी सीट से सपा नेता और पू्र्व सीएम मुलायम सिंह यादव, बिहार की मधेपुरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार शरद यादव, पुरी से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले समेत कई प्रमुख नेताओं की चुनावी किस्मत भी ईवीएम में बंद हो जाएगी.