प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अहमदाबाद स्थित रानिप के एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने पोलिंग स्टेशन के बाहर मौजूद लोगों से मुलाकात की. मोदी ने इंक लगी अपनी उंगली भी दिखाई और लोगों से वोटिंग की अपील की.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने अहमदाबाद के नारानपुरा स्थित पोलिंग बूछ पहुंचकर वोट डाला. बीजेपी अध्यक्ष पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं.

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) कैंडिडेट सुप्रिया सुले अपनी फैमिली के साथ महाराष्ट्र के बारामती स्थित एक पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचीं. वह बारामती से लोकसभा सांसद हैं और इस लोकसभा चुनाव में भी खड़ी हैं. सुप्रिया सुले एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी हैं.