मद्रास : मद्रास हाईकोर्ट के पहल पर भारत सरकार द्वारा देश में काफ़ी लोकप्रिय मोबाइल ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया इसी के साथ, गूगल ने भी इसे ब्लॉक कर दिया है. गूगल ने मद्रास हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए टिकटॉक ऐप के ख़िलाफ़ यह क़दम उठाया है.

हाईकोर्ट ने चीन की एक कंपनी के इस ऐप पर प्रतिबंध नहीं लगाने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.

आपको बताते चले कि भारत टिकटॉक का का एक बड़ा बाज़ार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़रवरी 2019 तक 24 करोड़ भारतीयों ने इस ऐप को डाउनलोड किया था. मद्रास हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए 3 अप्रैल को केंद्र से टिकटॉक पर बैन लगाने को कहा था.

कोर्ट का कहना था कि टिकटॉक ऐप अश्लीलता को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है. सोमवार को टिकटॉक पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ दायर की गई एक याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह इस मामले पर 22 अप्रैल को सुनवाई करेगा. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के फ़ैसले पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया था.